नशे से दूरी है जरूरी... एसपी अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर नशामुक्ति रथ को किया रवाना

खबर के नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सुनिए नशा मुक्ति अभियान पर रतलाम एसपी अमित कुमार सर ने क्या कहा

नशे से दूरी है जरूरी... एसपी अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर नशामुक्ति रथ को किया रवाना
रतलाम/जावरा. पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग और उसके दुष्परिणामों के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए "नशे से दूरी है जरूरी" जन-जागरूकता अभियान का आयोजन 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है।
        इसी तारतम्य आज 15 जुलाई को पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा हरि झंडी दिखाकर नशामुक्ति अभियान के रथ को रवाना कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना, नशे की तस्करी एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण और समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में डीएसपी अजय सारवान के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पुलिस विभाग इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। साथ ही अन्य विभागों, सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ और शिक्षा संस्थानों का सहयोग भी लिया जा रहा है।
       शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, डीएसपी अजय सारवान, एसडीओपी किशोर पटनवाला, सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, निरीक्षक अय्यूब खान, निरीक्षक पार्वती गौड़, सूबेदार मोनिका ठाकुर, आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
लिंक पर क्लिक करके सुनिए नशा मुक्ति अभियान पर रतलाम एसपी अमित कुमार सर ने क्या कहा

       
आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रम और गतिविधियों जानकारी
 
16 से 17 जुलाई 2025 तक स्कूल/कॉलेजों में नशे के विरोध में रचनात्मक कार्यक्रम
 
 18 से 20 जुलाई 2025 तक जनसंवाद, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला
 
 21 से 24 जुलाई 2025 तक चित्रकला/निबंध प्रतियोगिताएं, रैली, मोटिवेशनल वार्ता
 
25 से 27 जुलाई 2025 तक महिला/व्यापारी वर्ग, धार्मिक स्थल, छात्रावासों में कार्यक्रम
 
28 से 30 जुलाई 2025 तक विभागीय समन्वय, सामूहिक शपथ व समीक्षा और आखिर में समापन समारोह
 
एसपी अमित कुमार ने की नागरिकों से अपील : अभियान में सक्रिय सहभागिता करें एवं नशे से मुक्त, स्वस्थ और सुरक्षित समाज के निर्माण में योगदान दें
 
इन विभिन्न माध्यमों के जरिए किया जाएगा जागरूक
 

अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिनमें नुक्कड़ नाटक, बैनर, पोस्टर, पंपलेट वितरण, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रचार, वीडियो स्क्रीनिंग, सोशल मीडिया अभियान, सफाई वाहनों के माध्यम से संदेश प्रसारण, हेल्पलाइन और वेब पोर्टल प्रचार, ई-शपथ के लिए प्रोत्साहन, स्कूल व कॉलेजों में छात्रावास नशामुक्त समिति का गठन और छात्रों को हेल्थलाइन ऐप्स एवं काउंसलिंग से जोड़ना शामिल रहेगा ।
 
“नशे के सौदागरों की सूचना दें, आपकी पहचान रहेगी गोपनीय”
 
यदि आपके आसपास किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थ जैसे गांजा, स्मैक या अन्य मादक पदार्थों की बिक्री, खरीद - फरोख्त या संग्रहण होते हुए दिखाई दे तो तुरंत रतलाम पुलिस की नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 7049127867 पर सूचना दें। आपकी दी गई जानकारी पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। समाज को नशा मुक्त बनाने में आपका यह योगदान बेहद महत्वपूर्ण हैं । जागरूक नागरिक बनें और नशा रोकथाम में पुलिस का साथ दें ।