फोरलेन पर ढोढर में धूं-धूं कर जल गई कार किस भाजपा नेता की थी ? जानने के लिए पढ़िए ये खबर

ढोढर में फोरलेन के हंगामा चौराहे के पास की घटना, हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं

फोरलेन पर ढोढर में धूं-धूं कर जल गई कार किस भाजपा नेता की थी ? जानने के लिए पढ़िए ये खबर

रतलाम. जिले के ढोढर में जावरा-नयागांव फोरलेन पर ढोढर के ही रहने वाले भाजपा नेता पवन जैन की चलती हुई कार में आग लग गई। हादसे के वक्त कार में उनके पुत्र सवार थे, जो धुआं उठता देखते ही बाहर निकल गए और फिर आसपास मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, ये अच्छी बात है। हालांकि आग लगने से उनकी सेंट्रो कार का बोनट वाला पूरा हिस्सा जलकर नष्ट हो गया। बताया जा रहा है कार पुराने मॉडल की थी, जिसमें इंजिन गरम होने से आग लगी और यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने कुछ संस्थानों से फायर कंट्रोल सिस्टम (सिलेंडर) जुटा लिए, जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया। घटनाक्रम 28 अगस्त 2025 को शाम करीब 3.45 से 4 बजे के बीच का बताया जा रहा है।

हादसे से जुड़ा वीडियो देखने के लिए यह लिंक क्लिक करें  https://youtube.com/shorts/tMIGUtitXQ0?si=8hqDrl6uvTy7G8mx