दर्दनाक हादसा, 6 की मौत: इसमें जावरा के पास कलालिया का युवक भी शामिल

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के चिरचारी नेशनल हाईवे पर हादसा, आज शाम गांव पहुंचेगा शव

दर्दनाक हादसा, 6 की मौत: इसमें जावरा के पास कलालिया का युवक भी शामिल

रतलाम. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में चिरचारी नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें अर्टिगा कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक रतलाम जिले के जावरा तहसील के गांव कलालिया का रहने वाला गोविंद पिता पुनमचंद पाटीदार (33) भी शामिल है। गोविंद कोठार इंदौर की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था और वहीं से कुछ दोस्तों के साथ राजनांदगांव होते हुए उड़ीसा तरफ घूमने के लिए जा रहे थे। राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारी राहुल देव शर्मा के मुताबिक 15 अगस्त की सुबह कार असंतुलित होकर हाईवे के दूसरी तरफ चली गई। तभी उधर से आ रहे ट्रक से टक्कर हुई और कार के परखच्चे उड़ गए। इसी हादसे में 6 लोगों की मौत हुई। जबकि ड्राइवर गंभीर घायल है। जिसका वहां के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में बाकी लोग इंदौर व अन्य स्थानों के हैं। गोविंद का शव आज शाम तक गांव पहुंचेगा।