गणेश चतुर्थी की धूम : ढोल-ढमाकों के साथ गणेश जी को घर ले जाकर कर रहे स्थापना, बाजार में भी रौनक

22 फीट ऊंची चौपाटी के राजा श्री गणेश की प्रतिमा पूरी मिट्‌टी की बनी, लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और वेब वर्ल्ड रिकार्ड में नॉमिनेशन का दावा

गणेश चतुर्थी की धूम : ढोल-ढमाकों के साथ गणेश जी को घर ले जाकर कर रहे स्थापना, बाजार में भी रौनक

पिपली बाजार में गणेशजी की यह सुंदर प्रतिमा स्थापित की जा रही है

जावरा. आज प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का प्राकट्य दिवस है। बुधवार और कई अच्छे योग-संयोग वाले इस शुभ दिन पर हर तरफ श्री गणेश जी के जयकारे गूंज रहे है। शुभ मुहुर्त में घर-घर गणपति जी की स्थापना की जा रही है। नगर में भी 44 स्थानों पर श्री गणेश स्थापना की जा रही है। इनमें से चौपाटी के राजा, रामबाग के राजा और रपट के राजा प्रमुख है। जहां रोज महाआरती के साथ ही कुछ न कुछ धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके अलावा पिपली बाजार के राजा, रतलामी गेट के सेठ श्री गणेश सहित कई कॉलोनी स्तर पर भी इस बार गणेशजी की स्थापना की जा रही है। ज्वाला ग्रुप द्वारा स्थापित चौपाटी के राजा श्री गणेश की प्रतिमा मिट्‌टी से बनी हुई होकर ईको फ्रेंडली व 22 फीट ऊंची है। संस्था का दावा है कि उज्जैन संभाग में प्योर मिट्‌टी से बनी ये सबसे बड़ी प्रतिमा है। इसलिए लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और वेब वर्ल्ड रिकार्ड के लिए इसे नॉमिनेट किया है।

बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर सुबह से ही बाजार में पूजा-पाठ सामग्री, फल व फूल खरीदी के लिए भीड़ लगी रही। बाजार दिनभर गुलजार रहे। भक्त भी अपने-अपने साधनों से बाजार पहुंचे और अपनी पसंद के गणेशजी को ढोल-ढमाकों के साथ ले गए तथा शुभ मुहुर्त में स्थापना की। अब 11 दिनों तक इनकी आरती और भक्ति की जाएगी। इन 10 से 11 दिन तक श्री गणेशोत्सव की धूम रहेगी। बारिश के बावजूद श्री गणेश स्थापना को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा गया।

दोपहर पहले तक ट्रैफिक जाम से जुझे लोग, फिर सुधरी व्यवस्था

नगर के बाजारों में सुबह से ही बड़े वाहन प्रतिबंधित नहीं किए थे। इसलिए ऑटो मिनीडोर, टेम्पो, कार व अन्य लोडिंग वाहन बाजार पहुंचे। इससे कोठी बाजार में ट्रैफिक जाम हो गया। घंटाघर से लेकर पिपली बाजार और नीमचौक क्षेत्र में भी ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हुई। इससे बाजार में पूजा सामग्री खरीदने आए लोग परेशान हुए। हालांकि दोपहर बाद पुलिस ने नीम चौक, आजाद चौक, कमानी गेट से बड़े वाहनों की एंट्री बंद की। इसके बाद व्यवस्था में थोड़ा सुधार हुआ।

 

रतलामी गेट के सेठ श्री गणेश

स्थापना से पहले चौपाटी के राजा श्री गणेश को ढोल-ढमाकों के साथ लेकर आते भक्त