उधर विधायक डॉ. पांडेय सीएम से मिले, इधर प्रशासन ने शुरू कर दी तैयारियां
जावरा आ सकते है सीएम डॉ. मोहन यादव, 15 अगस्त के बाद आने की संभावना

भगतसिंह कॉलेज मैदान पर हो सकती है सभा, सुजापुर पहाड़ी भी जा सकते है सीएम
रतलाम. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 अगस्त के बाद जावरा आ सकते है। अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है लेकिन उधर सोमवार को विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय भोपाल में सीएम डॉ. यादव से मिले। उन्हें जावरा आने का न्यौता दिया और इधर मंगलवार 29 जुलाई को प्रशासन ने यहां संभावित दौरे के मद्देनजर तैयारियां भी शुरू कर दी है।
एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने सीएसपी युवराज सिंह चौहान, एसडीओपी संदीप मालवीय, तहसीलदार पारस वैश, नायब तहसीलदार वैभव जैन एवं पिपलौदा तहसीलदार देवेंद्र दानगढ़ के साथ फोरलेन किनारे उमटपालिया पहुंचकर हेलीपेड का निरीक्षण किया। इसके बाद भगतसिंह कॉलेज मैदान में सभा स्थल के लिए निरीक्षण किया। विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने हाल ही में ग्राम सुजापुर में माताजी मंदिर वाली पहाड़ी पर विकास कार्य करवाए है। वहां पूर्व सांसद एवं मालवा के गांधी कहे जाने वाले डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की प्रतिमा भी स्थापित की जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व सांसद स्वर्गीय पांडेयजी की मूर्ति का अनावरण किया जा सकता है। विधायक परिवार ने पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की जीवनी और राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में किए गए उनके कार्यों को लेकर एक पुस्तक का प्रकाशन भी करवाया है। सीएम के हाथों उस पुस्तक का विमोचन भी संभावित है। वैसे अधिकृत कार्यक्रम या सूचना अभी पार्टी स्तर से या प्रशासनिक स्तर से जारी नहीं हुई लेकिन सुत्रों की मानें तो प्रशासन की तैयारियां और विधायक द्वारा भोपाल में सीएम से मिलकर जावरा आने का न्यौता देना, उक्त संभावित कार्यक्रम का संकेत दे रहे है।
ग्राम उमटपालिया के पास हेलीपेड का निरीक्षण करते हुए अधिकारी