जावरा में रात भर में हो गई करीब 3 इंच बारिश, कुल आंकड़ा 18 के पास पहुंचा
नगर पालिका सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के साथ किया शहर का निरीक्षण

नगर की काशीराम कॉलोनी में जलभराव होने से नागरिकों को परेशानी हुई
रतलाम/जावरा. रतलाम जिले के जावरा व जावरा ग्रामीण क्षेत्र में आठ दिन बाद 13 जुलाई को दोपहर में तेज बारिश हुई। रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह 8:00 बजे तक करीब 3 इंच बारिश दर्ज की गई। इसी के साथ इस मानसून सीजन में बारिश का कुल आंकड़ा 18 इंच के पास पहुंच गया है। बारिश से नगर की सड़कें डूब गई। काशीराम कॉलोनी समेत कई बस्तियों में जलभराव से लोग परेशान हुए। शहर के मध्य सड़कों पर कहीं-कहीं आधे फीट से ज्यादा पानी भरा होने से आवागमन में दिक्कत हुई। हालांकि सावन शुरू होने के बाद बारिश का क्रम भी फिर से शुरू हो गया। इससे लोगों ने गर्मी से राहत मेहसूस की और मौसम में भी हल्की ठंडक घुल गई है। क्षेत्र के लोग बारिश से खुश है। फसलों को इससे फायदा होगा। इस सीजन में अब तक 17.73 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
पानी की निकासी करें ताकि सावन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो
पुल बाजार स्थित बड़े शंकर मंदिर परिसर में जहां भजन संध्या होती है उसी के पास तल घर में रविवार दोपहर जल भराव हो गया। गवली मोहल्ला और सिटी क्षेत्र से जो पानी आता है उसकी निकासी बाधित होने के कारण वह पानी इधर मंदिर में इंद्र भवन के तल घर में घुस गया। इससे भक्तों को परेशानी हुई। अंशुल चौहान ने बताया कि प्रशासनिक मंदिर होने के बावजूद अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। बारिश के पानी की सही निकासी होना चाहिए ताकि सावन के दौरान यहां श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
नगर पालिका सीएमओ व अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जल भराव की स्थिति देखी
सोमवार सुबह नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग इंचार्ज जे ई लोकेश कुमार विजय और मेट दरोगा टीम के साथ नगर का निरीक्षण किया। जहां जल भराव की स्थिति थी, वहां टीम को निकासी के निर्देश दिए। वहीं सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। बस स्टैंड स्थित सुलभ कांप्लेक्स में अव्यवस्था पर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर की और सुधार के निर्देश दिए।