श्री बलराम जन्मोत्सव : ट्रैक्टर रैली निकाली, 14 को निकलेगी झांकी के साथ कलश यात्रा

श्री धाकड़ युवा संघ ने किया आयोजन, ट्रैक्टर रैली का वीडियो देखने के लिए खबर में दी लिंक क्लिक करें

श्री बलराम जन्मोत्सव : ट्रैक्टर रैली निकाली, 14 को निकलेगी झांकी के साथ कलश यात्रा

जावरा. धाकड़ समाज द्वारा भगवान श्री बलराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। 14 अगस्त को सुबह 9 बजे गीता भवन प्रांगण से हरियाली कलश यात्रा निकलेगी। इसमें श्री बलरामजी की झांकी और ढोल-नगाड़े आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसे सफल बनाने के आव्हान के साथ एक दिन पहले 13 अगस्त बुधवार को नगर में श्री धाकड़ युवा संघ द्वारा तिरंगा और भगवा ध्वज के साथ ट्रैक्टर रैली निकाली गई। कई ट्रैक्टर नगर की सड़कों से गुजरे और किसानों ने जय बलराम के नारे लगाए। श्री बलराम जन्मोत्सव का मुख्य आयोजन गुरुवार को होगा।

ट्रैक्टर रैली की वीडियो देखने के लिए यह लिंक क्लिक करें  https://youtube.com/shorts/IRrFi8ZetSU?si=42jJFTNklTohqmdA