जावरा-उज्जैन रोड पर राजाखेड़ी के पास बस और कार की जोरदार भिड़ंत, दो गंभीर घायल
नागदा से जावरा तरफ आ रही थी बस, कार में नागदा के ही लोग जावरा तरफ से लौट रहे थे, पुलिस पहुंची

रतलाम. जावरा-उज्जैन टू-लेन रोड पर मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे राजाखेड़ी के पास टर्न पर एक बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बस नागदा तरफ से जावरा जा रही थी और कार में नागदा क्षेत्र के लोग थे और गांव उकेडिया से वापस लौट रहे थे। एक्सीडेंट में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि बस भी असंतुलित होकर रोड किनारे उतर गई और उसका कुछ हिस्सा रोड पर आडा हो गया। इसके कारण ट्रैफिक जाम हुआ। कार सवार जो 5 लोग घायल हुए। उनमें से दो लोग गंभीर घायल है। उन्हें जावरा सरकारी अस्पताल भिजवाया है। बड़ावदा और जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस तथा सरसी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बस यात्रियों को सुरक्षित निकालने के साथ ही यातायात सुचारू करवाया है।