लापरवाही : रेलवे अंडरब्रिज में पानी भरा तो बच्चों ने स्वीमिंग पूल बना लिया, हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन
जावरा में रेलवे फाटक के पास निर्माणाधिन अंडरपास में भरा है 10 फीट तक पानी, इसे खाली करने पर ध्यान नहीं

रतलाम. ये जिले के जावरा शहर में निर्माणाधिन अंडरब्रिज है। तीन दिन लगातार बारिश हुई तो इस निर्माणाधिन अंडरपास में करीब 10 फीट तक पानी भर गया। रेलवे कांट्रेक्टर ने पानी निकासी के लिए कोई इंतजाम नहीं किए। जबकि पहले ड्रेनेज लाइन बनाना थी। जो पानी भर गया, उसे भी मोटर लगाकर खाली नहीं किया जा रहा है। भविष्य में यहां क्या स्थिति बनेगी तो तो भगवान ही जानें लेकिन अभी इस पानी को आसपास के कुछ बच्चों ने स्वीमिंग पूल बना लिया है। वे इसमें छलांग लगाकर मस्ती के साथ नहा रहे है लेकिन ये खतरों से खाली नहीं है। ईश्वर ना करें लेकिन यदि कोई हादसा हो जाता है तो जिम्मेदार कौन होगा। इसे लेकर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है।
लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है कि अभी तो अंडरपास बनकर तैयार नहीं हुआ है लेकिन यदि ये बनने के बाद भी यहां पानी निकासी सही से नहीं की और ऐसे ही जलभराव होता रहा तो अंडरब्रिज का कोई औचित्य भी नहीं रह जाएगा। तीन दिन से अंडरपास की एप्रोच रोड से लेकर पटरी के नीचे तक पानी भरा हुआ है लेकिन 2 सितंबर की शाम तक भी इसे खाली नहीं किया गया। ये फोटो भी 2 सितंबर 2025 के ही है, जो रेलवे और रेलवे कांट्रेक्टर की लापरवाही को दर्शा रहे हैं। हैरानी तो इस बात की है कि इसे लेकर जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासनिक अफसर भी गंभीर नहीं है। लगता है कि सभी को हादसे का ही इंतजार है।