गलत हरकत... पुजारी ने ही पूजा-पाठ के बहाने की छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज
महिला संबंधी अपराध

रिंगनोद थाना पुलिस ने राजस्थान निवासी महिला की शिकायत पर दर्ज किया प्रकरण
रतलाम. जावरा ब्लॉक के ग्राम गोंदीशंकर में एक धार्मिक स्थल के पुजारी ने एक महिला से पूजा-पाठ करवाने के बहाने छेड़छाड़ की और फिर पति को बताने पर जान से मारने की धौंस दे दी। रिंगनोद थाना पुलिस ने मामले में पुजारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 351 (3) में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक राजस्थान के प्रतापगढ़ क्षेत्र की एक पीड़िता ने रिपोर्ट लिखवाई कि उसका स्वास्थ्य खराब रहता है। किसी ने सलाह दी थी कि गोंदीशंकर में धार्मिक स्थल पर पूजा-पाठ से स्वास्थ में सुधार होगा। इसलिए पति के साथ मई में वहां गई लेकिन पुजारी ने पति को तो सामान लेने के बहाने बाहर भेज दिया और महिला के साथ छेड़छाड़ की। फिर धमकाया भी। डर के कारण पहली बार पत्नी ने पति को घटनाक्रम नहीं बताया लेकिन कुछ दिनों बाद पति फिर से उसी स्थान पर पूजा-पाठ करवाने ले गए तो उस बार भी पुजारी ने वही गलत हरकत दोहराई व डराया-धमकाया। इसके बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर पति को घटनाक्रम बताया और अब जाकर रिंगनोद थाने में आवेदन दिया। पुलिस ने 14 जुलाई को केस दर्ज कर लिया और आरोपी पुजारी की तलाश की जा रही है।