लाला गली चौराहा स्थित श्री भैरव बावजी मंदिर से मुकुट चोरी
सिटी थाना पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

रतलाम. जावरा शहर के लाला गली चौराहा स्थित श्री भैरव बावजी मंदिर से मंगलवार रात में मुकुट चोरी हो गया। बुधवार सुबह जब भक्त मंदिर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। विजेता ग्रुप और भक्तों ने मिलकर पुलिस थाने में सूचना दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह धीरज सोनी, गोपाल पोरवाल, आकाश अरोड़ा सहित अन्य भक्त जनों ने सिटी पुलिस थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच भी शुरू कर दी है।