एसपी समेत रतलाम पुलिस टीम ने चलाई साइकिल ताकि नशे से मुक्त हो हमारा समाज

रतलाम पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की गतिविधियों व साइकिल रैली का वीडियो देखने के लिए खबर के नीचे दी लिंक क्लिक करे

एसपी समेत रतलाम पुलिस टीम ने चलाई साइकिल ताकि नशे से मुक्त हो हमारा समाज

नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन हुआ

रतलाम. मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशभर में नशे से दूरी है जरूरी अभियान चलाया जा रहा है। ये 15 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत रोज विभिन्न गतिविधियां की जा रही है ताकि नशे के खिलाफ इस मुहिम में व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सकें।

                इसी कड़ी में रविवार को सुबह 6 बजे रतलाम पुलिस द्वारा एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। हमारा समाज नशा मुक्त रहे, इसके लिए ये आयोजन हुआ।

                इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों व आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में आप सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों जैसे खेल और स्वास्थ्यपूर्ण जीवनशैली को अपनाना चाहिए। नशे से दूर रहकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए, क्योंकि नशा न केवल अपराधों को जन्म देता है बल्कि समाज में अस्थिरता भी लाता है। ऐसे में सभी नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि वह स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी नशे के प्रति जागरूक करें।
                पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, डीएसपी अजय सारवान, डीएसपी आनंद स्वरूप सोनी, डीएसपी (प्रशिक्षु) अनिशा जैन, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, सूबेदार मोनिका चौहान,  शहर के थाना प्रभारीगण, स्कूली छात्र, सामाजिक संगठन SYS फिटनेस के सदस्य, खेल प्रतिभागी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा नशा-मुक्ति संबंधी पोस्टर भी जारी कर वितरित कराये गए।

पुलिस लाइन से शुरू हुई रैली, समापन पर नशा मुक्ति जागरूकता की शपथ दिलाई

               साइकिल रैली पुलिस लाइन रतलाम से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जनमानस को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए शीतल जैन तीर्थ धामनोद पर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों द्वारा रैली में शामिल प्रतिभागियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत भी किया गया और पुलिस की नशा मुक्ति जागरूकता के लिए की जा रही इस पहल की सराहना की।
             प्रतिभागियों ने साइकिलों पर “नशे से दूरी है जरूरी”, “सेहत से समझौता नहीं”, “नशा छोड़ो-परिवार जोड़ो”, जो होगा नशे का आदी उसके जीवन की होगी बर्बादी जैसे नारों के साथ जागरूकता फैलाई। 

नशा मुक्ति अभियान और जागरुकता फैलाने के लिए निकाली गई रैली की शानदार वीडियो देखने के लिए यह लिंक क्लिक करें  https://youtu.be/jzWPIp6VKlQ?si=dslhq-SEBRhxZbuS  

हमारे चेनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करे